संस्था की एक महत्वपूर्ण व्यवस्था ये भी है की संकीर्तन करने वाले एवम व्यवस्था करने वाले किसी भी सेवक नें आरम्भ से लेकर आज वर्तमान तक संस्था से कभी भी किसी भी प्रकार से कोई लाभ नहीं लिया ना ही कभी ऐसी कोई अपेक्षा रखी,यहां तक की उत्सवों और बधाई महोत्सवों में मिलने वाले बधाई के लिफाफों को बिना खोले संस्था की सेवा व्यवस्था में समर्पित कर दिया,वास्तव में यह निस्वार्थ एवम बहुमूल्य समर्पण ही संस्था की वास्तविक शक्ति है।
संपर्क स्थान58/12 लाल क्वार्टर , लोहिया नगर ग़ाज़िआबाद, उत्तर प्रदेश 201001 संपर्क सूत्र98108633359313694268 9718900927